पाठ ९
जन्मदिन
शब्द अर्थ
दफ्तर कार्यालय
दयालु दयावान
उपहार तोहफा,भेंट
नमस्कार प्रणाम
मित्र दोस्त
बधाई मुबारकबाद
स्नान नहाना
विशेष खास
गरीब निर्धन, दीन
> दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
प्रश्न
क) जन्मदिन पाठ में किसका जन्मदिन मनाया
गया है ॽ
उत्तर-
जन्मदिन पाठ में कृतिका का जन्मदिन
मनाया गया है।
प्रश्न
ख) कृतिका ने माँ से क्या बनवायाॽ
उत्तर-
कृतिका ने माँ से समोसे और सैंड्विच
बनवाए।
प्रश्न ग) कृतिका के पिताजी का
स्वभाव कैसा था ॽ
उत्तर-
कृतिका के पिताजी दयालु स्वभाव के थे।
प्रश्न घ) कृतिका को पत्र किसने
भेजा था ॽ
उत्तर-
कृतिका को पत्र एक पुराने मित्र ने भेजा
था ।
प्रश्न ड) माँ ने टेबल पर क्या
सजाया था ॽ
उत्तर-
माँ ने टेबल पर केक सजाया था ।
No comments:
Post a Comment