वचन
Ø नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए :-
क)
माला -------------
ख)
केला -------------
ग)
लड़के -------------
घ)
पंखा -------------
ङ)
गमला -------------
च)
रोटी -------------
छ)
तितलियाँ -------------
ज)
पैसा -------------
झ)
पुस्तक -------------
ञ)
चाबियाँ
-------------
ट)
साड़ी -------------
ठ)
रसगुल्ले -------------
ड)
तारे -------------
ढ)
मिठाई -------------
Ø रेखांकित किए गए शब्दों के वचन बदलकर वाक्य पुन: लिखिए
:-
क) पंखा
चल रहा है ।
-------------------------------------
ख) लड़का
खेल रहा है।
-------------------------------------
ग) फूल पर
तितली मंडरा रही है ।
-------------------------------------
घ) दीवार
पर घड़ी है।
-------------------------------------
ङ) मेज पर
पुस्तकें रखी हैं।
-------------------------------------
Ø नीचे दिए गए शब्दों के वचन पहचानकर सही स्थान पर लिखिए
:-
( कमरा, गमला, पुस्तके, तितलियाँ, नदी, कलमें, लड़के, लड़की, पंखे, बोतल, पत्ता, मिठाइयाँ, केले, संतरा )
एकवचन बहुवचन
--------------------- ---------------------
---------------------
---------------------
---------------------
---------------------
--------------------- ---------------------
---------------------
---------------------
--------------------- ---------------------
--------------------- ---------------------
Ø नीचे दिए गए रिक्त स्थान में सही शब्द चुनकर लिखिए :-
क) -----------
खेल रहे हैं। ( लड़के, लड़का )
ख) यह ------------ है। ( पुस्तक, पुस्तकें )
ग) ------------- तैर रही हैं। ( मछली, मछलियाँ )
घ) ----------- चल रहे हैं। ( पंखे, पंखा )
ङ) ------------ उड़ रही है। ( तितलियाँ, तितली )
No comments:
Post a Comment