Ø नीचे दिए गए वाक्यों में सही सर्वनाम शब्द पर गोला लगाइए:-
क)
तुम किधर जा रहे हो ?
ख)
अपना काम स्वयं कीजिए।
ग)
तुम्हारा घर किधर है?
घ)
वह एक पुस्तक है|
ङ)
यह मेरा घर है|
च)
राधा मेरी सहेली है, वह मेरी कक्षा में पढ़ती है।
छ)
कल मैं पाठशाला जाऊँगा।
ज)
आपका घर कौन सा है ?
झ)
यह बालक चतुर है।
ञ)
तुम्हारे बाल सुंदर है।
ट)
यह अंगूर मीठे हैं।
Ø नीचे दिए गए सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर वाक्य बनाइए:-
क)
तुम-
------------------------------------------------------------
ख)
वह - ------------------------------------------------------------
ग) हम -
------------------------------------------------------------
घ)
यह -
------------------------------------------------------------
ङ)
वे -
-----------------------------------------------------------------
च)
तुम्हारा --
------------------------------------------------------------
Ø नीचे दिए गए वाक्यों में सही सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कीजिए :-
क)
---------- किधर हैं ? ( तुम, वह )
ख)
---------- नाम क्या है ? ( आपका, मेरा )
ग)
---------- मेरी पुस्तक हैं। ( यह, तुम )
घ)
राम एक लड़का हैं, ---------- मीठा बोलत है। ( तुम, वह )
ङ)
---------- अपना काम स्वयं करना
चाहिए। ( तुम, हमें )
No comments:
Post a Comment