विशेषण
नीचे दिए
गए वाक्यों में विशेषण शब्द को रेखांकित कीजिए:-
क)
आकाश में काले बादल छाए हैं।
ख)
मोर के पंख सुदंर हैं।
ग)
चाय बहुत गरम है।
घ)
वह बहुत सुदंर लिखती हैं।
ङ)
मेरा घर बहुत विशाल है|
च)
राधा चतुर लड़की है।
छ)
घोड़ा तेज दौड़ता है।
ज)
तालाब में सफेद बतख तैर रही हैं।
झ)
राम ने दो किलो चावल खरीदे।
ञ)
सोहन पका आम खा रहा है।
ट)
यह अंगूर मीठे हैं।
नीचे दिए
गए शब्दों के लिए उचित विशेषण शब्द लिखिए :-
क)
घर – १ ---------------
२
---------------
ख)
पेड़ - १ ---------------
२
---------------
ग)
फल- १ ---------------
२
---------------
घ)
कलम - १ ---------------
२
---------------
ङ)
शेर १
---------------
२ -----------------
Ø नीचे दिए
गए वाक्यों में उचित विशेषण शब्दों का प्रयोग कर वाक्य को पूरा कीजिए :-
क)
राधा ------------- गाती है। ( मीठा, खट्टा
)
ख)
आकाश में ------------- पतंगें उड़ रही हैं। ( रंग बिरंगी, चतुर)
ग)
मेरी माताजी ------------- खाना बनाती हैं। (स्वादिष्ट, दो )
घ)
राम एक
------------- लड़का हैं। (चतुर, मीठा )
ङ)
मेरे घर के पास एक ------------- पेड़ है। ( काला, घना )
No comments:
Post a Comment