Hindi Practice worksheet
नीचे दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्दों पर गोला
लगाइए:-
क)
वह मेरा मित्र हैं।
ख)
तुम क्या कर रहे हो?
ग)
आप का नाम क्या हैं?
घ)
हम सब खेल रहे हैं।
ङ)
तुम अपना काम करो|
च)
वे खेल रहे हैं।
छ)
यह मेरी पुस्तक है।
ज)
यह किसका घर है?
झ)
आप किधर रहते हैं?
ञ)
मेरी माताजी अखबार पढ़ रही हैं।
ट)
आज मैंने एक चित्र बनाया हैं।
ठ)
आज मेरा जन्मदिन है।
ड)
मेरे पिताजी खिलौना लाए हैं।
नीचे दिए गए
वाक्यों में क्रिया शब्दों को दिए गए स्थान में लिखिए-
क)
राम गेंद से खेल रहा है। -------------------
ख)
मोहन पतंग उड़ा रहा है। -------------------
ग)
माताजी खाना बना रही हैं। -------------------
घ)
मछली तैर रही है। -------------------
ङ)
राधा पत्र लिख रही है। -------------------
च)
सूरज निकल रहा है। -------------------
छ)
नदी बह रही है। -------------------
ज)
बारिश हो रही है। -------------------
झ)
मोर नाच रहा है। -------------------
ञ)
कमल तालाब में खिल रहा है। -------------------
ट)
शेर दहाड़ रहा है। -------------------
ठ)
आकाश में बादल गरज रहे है। -------------------
ड)
बच्चे खेल रहे हैं। -------------------
नीचे दिए गए
शब्दों के लिए उचित विशेषण शब्द लिखिए-
क) ----------------- हाथी
ख)
----------------- खरगोश
ग) ----------------- तोता
घ) ----------------- किताब
ङ) ----------------- बगीचा
च) ----------------- सूरज
छ) ----------------- बंदर
नीचे दिए गए
वाक्यों में से विशेषण शब्द चुनकर लिखिए-
क) राम
बहुत शरारती लड़का है। -----------------
ख) मोर के पंख रंग-बिरंगे होते
हैं। -----------------
ग) तोते की चोंच लाल है। -----------------
घ) यह एक घना पेड़ है । -----------------
ङ) आकाश में काले बादल छाए है। -----------------
नीचे दी गई
गिनती को अंकों व शब्दों में लिखिए-
क) सोलह
------------------
ख) ग्यारह ------------------
ग) १३ ------------------
घ) १८ ------------------
ङ) १४ ------------------
च) बीस ------------------
छ) सत्रह ------------------
ज) उन्नीस ------------------
झ) १२ ------------------
नीचे दी गई
गिनती को ११ से २० के क्रम में शब्दों में लिखिए-
ग्यारह ---------------- तेरह ---------------- पंद्रह
---------------- सत्रह
---------------- उन्नीस ----------------
नीचे दिए
गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
क) हरीशचंद्र
मेहरा जी के पिताजी का क्या नाम था?
------------------------------------------------------------------------------
ख) नेहरु जी कितने साल के बालक से प्रभावित हुए?
------------------------------------------------------------------------------
ग) हरीशचंद्र
मेहरा नेहरु जी का हाथ पकड़कर कहॅा गए?
------------------------------------------------------------------------------
घ)
हरीशचंद्र मेहरा जी ने किसकी जान
बचाई?
------------------------------------------------------------------------------
ङ)
कुत्ता किसे भगाता है?
------------------------------------------------------------------------------
च) घोड़ा
कैसे चलता है?
------------------------------------------------------------------------------
छ) सवारी कौन करवाता है?
------------------------------------------------------------------------------
ज) कुत्ता किसकी रखवाली
करता है?
------------------------------------------------------------------------------
झ)
तोता क्या खाता है?
------------------------------------------------------------------------------
ञ)
चिड़िया कैसे चलती है?
------------------------------------------------------------------------------
ट)
दूध कौन पी जाती है?
--------------------------------------------------------------------------------
नीचे दिए गए संकेतों के
माध्यम से कहानी को पूरा कीजिए-
१ एक हाथी और दर्जी की दोस्ती
२ रोज दर्जी की दुकान पर हाथी का जाना
३ दर्जी का रोज हाथी को केला देना
४ दर्जी का एक दिन अचानक शहर जाना
५ दर्जी के बेटे का दूकान पर हाथी के साथ शरारत
करना
६ हाथी का गुस्सा हो जाना
७ दर्जी के बेटे पर पानी डालना
No comments:
Post a Comment