Wednesday, September 4, 2019


कहानी लेखन

नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी को पूरा कीजिए-

[ मुड़कर, आराम, अंत, पेड़, जीत, भागा, खरगोश, चाल, प्रतियोगिता, दौड़, गति ]

एक दिन ---------- और कछुए में बहस हो गई। खरगोश छुए की धीमी ---------- पर खूब हँसा। दोनों में दौड़ की ----------- लगी । निश्चित दिन
------- की प्रतियोगिता शुरु हुई। खरगोश तेज़ गति से दौड़ने लगा कुछ दूर जाने पर जब खरगोश ने पीछे ----------- देखा , तो उसे कछुआ नहीं दिखा। यह सोचकर उसने ----------- करने का सोचा। ----------- के नीचे सोते ही उसे नींद आ गई। कछुआ
----------- तक धीरे- धीरे चलता रहा। अचानक जब
खरगोश की आँख खुली वह ज़ोर से ----------- लेकिन तब तक कछुआ दौड़ ----------- चुका था।

No comments:

Post a Comment