अच्छी आदतें
कठिन शब्द
ग़ृहकार्य
जल्दबाजी
दंत मंजन
साफ सफाई
प्रार्थना
नाश्ता
धन्यवाद
बुज़ुर्ग
महसूस
नागरिक
शब्द
अर्थ
जल्द्बाजी
ज्ल्दी-जल्दी
रास्ता
राह
बुजुर्ग
वृद्ध
मदद
सहायता
ग़ृहकार्य घर पर किया जाने वाला काम
स्कूल
पाठशाला
रोज हर
दिन
आद्त
स्वभाव
प्रश्न और उत्तर
प्र१ रजनी और मोहित किस
समय जा रहे थे ?
उत्तर रजनी और मोहित शाम को पाँच बजे जा रहे थे|
प्र२ मोहित और रजनी कहाँ
जा रहे थे ?
उत्तर मोहित और रजनी दिनेश के घर जा रहे थे ।
प्र३ हम जल्द्बाजी से कैसे बच सकते है ?
उत्तर समय पर काम करने से हम जल्द्बाजी से बच सकते है।
प्र४ रास्ता कौन पार करना
चाह रहे थे ?
उत्तर एक बुजुर्ग व्यक्ति रास्ता पार करना चाह रहे
थे।
प्र५ हमें कैसी आदतें
अपनानी चाहिए ?
उत्तर हमें अच्छी आदतें
अपनानी चाहिए
वाक्य प्रयोग
ग़ृह्कार्य---मैं अपना ग़ृह्कार्य स्वयं करता हूँ।
जल्द्बाजी –हमें जल्द्बाजी में काम नही करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment